मोतिहारी, जनवरी 15 -- मोतिहारी.। पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति को ले प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिये केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त ब्रीफिंग दी गयी। 18 जनवरी व 21 जनवरी को को दो पाली में परीक्षा आयोजित होगी। डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई संयुक्त ब्रीफिंग मे बताया गया कि परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जहां प्रत्येक पाली 7969 परीक्षार्थी सहित कुल 31876 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का है निर्धारित समय : परीक्षा की प्रथम पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्यान 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02: 30 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों का प...