गढ़वा, जनवरी 10 -- धुरकी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत रक्सी गांव में बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंद लोगों के बीच शनिवार को कंबल का वितरण किया। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि शीतलहरी के दौरान असहाय, बुजुर्ग और दिव्यांग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह का सहयोग मिलने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उससे पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...