नई दिल्ली, अगस्त 16 -- यूपी के कन्नौज में करंट से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान महिलाओं के साथ पुरुष पुलिस वालों की बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है। महिलाओं का गला पकड़कर रोकता दारोगा वीडियो में दिखाई दे रहा है। यही नहीं, पुरुष सिपाही आक्रोशित महिलाओं पर लाठी चलाते भी दिख रहे हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पुलिस और सरकार पर बरसे हैं। अखिलेश ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन हो और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कन्नौज में बिजलीकर्मी की करंट लगने से हुई मृत्यु बेहद दुखद है। दुख के ऐसे संवेदनशील वातावरण में पुलिस ने जो व्यवहार जनता और विशेष रूप से महिलाओं के साथ किया है वो बेहद आपत्तिजनक है। दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन हो ...