बदायूं, जनवरी 8 -- दहगवां, संवाददाता। सैकड़ों की संख्या में एक साथ थाने पहुंचे लोगों की भीड़ को देखकर कुर्सी छोड़ खुद दारोगा जी भीड़ की तरफ बढ़कर पहुंच गये, क्योंकि दारोगा जी सोंचे कि शायद ही कोई बड़ा मामला है, लेकिन पूछा तो पता चला कि भैंसा गायब होने की शिकायत लेकर आये हैं। दारोगा जी हंसे और तहरीर हाथ में थांमी और भीड़ को बाहर से ही लौटा दिया बोले जाओ, भैंसा ढूंढ़ेंगे। जरीफनगर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां मौरूवाला गांव के ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर पाला गया एक भैंसा गायब हो गया है। पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति पर भैंसा को ले जाकर वापस न लौटाने का आरोप है, जिसके बाद करबी 200 ग्रामीणों ने जरीफनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के लिए भैं...