मेरठ, दिसम्बर 1 -- बागपत पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने मेरठ की कांशीराम कॉलोनी आकर वहां रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका को पहले फोन पर धमकी दी और उसके घर के बाहर खड़ी स्कूटी और दो बाइकें फूंक दीं। ब्यूटी पार्लर संचालिका की शिकायत पर दरोगा और उसके साथी के खिलाफ एसपी सिटी ने जांच शुरू कराते हुए थाना पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। दरोगा पहले मेरठ में स्पा सेंटर को संरक्षण देने और दूसरे पक्ष को धमकाने के मामले में सस्पेंड हुआ था। कांशीराम कॉलोनी निवासी आयशा ब्यूटी पार्लर चलाती है। दरोगा स्नेहप्रकाश आजाद की पत्नी ब्यूटी पार्लर में आती थी। आयशा ने बताया 29 नवंबर की रात करीब 10 बजे दरोगा स्नेह प्रकाश घर आया और उत्पात मचाया था। बेटे ने पुलिस बुला ली थी। इससे पहले वह फोन पर मैसेज कर धमकी देता रहा। आरोप लगाया देर रात दो बजे दरोगा साथी के साथ कॉलोनी मे...