हापुड़, अप्रैल 26 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के बुलंदशहर-हापुड़ बाईपास पर शुक्रवार की सुबह हुई हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने जिंप अध्यक्षा देवर समेत 12 नामजद व एक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह उपनिरीक्षक करमवीर के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए गांव सिरोधन से बुलंदशहर-हापुड बाईपास हाइवे से जा रहा था। सूचना मिली कि गांव छज्जुपर निवासी पूर्व प्रधान राजेंद्र, अभय उर्फ लाला ने जमीन में इरफान व वारिश को प्लॉटिंग के लिए एग्रीमेन्ट किया है और जमीन में प्लॉटिंग की जा रही है। थाना हाफिजपुर के गांव झंडा निवासी ललित नागर अपने चार से पांच साथियों के साथ वहां पहु...