समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- उजियारपुर। मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव हत्याकांड में फरार एक और आरोपी चापा को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिले के कराय परशुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत झडहापर गांव निवासी सत्येन्द्र यादव का पुत्र बैजु कुमार उर्फ चापा के रूप में की गई है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर सीटी सेंटर पटना के पास से की गई है। दलसिंहसराय पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद के नेतृत्व गठित टीम में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पीटीसी निरंजन कुमार पंडित एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। बता दें कि दारोगा नंदकिशोर यादव को गोली मारकर हत्या मवेशी चोर गिरोह ने 14 अगस्त 2023 की मध्यरात्रि में कर दी थी। जिसमें घटना के कुछ ही दिन बाद पुलिस ने चार आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्ता...