कन्नौज, नवम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास वैसे भी हाईवे बन जाने के बाद अब और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। यहां पल-पल पर जाम लगता है। हालांकि कहने को तो यहां टीएसआई के अलावा दो होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। यहां तैनात टीएसआई की बाइक सड़क पर खड़ी रहती है। उस पर पी कैप रख दी जाती है जो उनकी ड्यूटी का प्रतीक है। जबकि टीएसआई टायर की दुकान पर आराम से कुर्सी पर पैर फैलाकर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। जाम लगे या हादसा हो उनकी बला से। नगर के पूर्वी बाईपास पर टीएसआई रामप्रताप की ड्यूटी है। इसके अलावा होमगार्ड और पीआरडी जवान भी यहां ड्यूटी करते हैं। जीटी रोड हाईवे चौड़ीकरण हो जाने के बाद से यहां पर मेजर जंक्शन प्रस्तावित है, लेकिन मेजर जंक्शन न बन जाने के चलते यहां पर अकसर जाम की स्थिति हो जाती है। टीएसआ...