पटना, सितम्बर 23 -- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के 1799 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन (संख्या 05/2025) जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने मंगलवार को बताया कि स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रारंभिक एवं मुख्य लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। जारी विज्ञापन के मुताबिक सामान्य वर्ग के 20 से 37 वर्ष आयु के पुरुष अभ्यर्थी, जबकि 40 वर्ष तक उम्र की महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगी। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 30 प्रतिशत से ...