संवाददाता, जनवरी 7 -- यूपी के कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में सोमवार रात शौच को निकली किशोरी को कार से अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार में बैठे एक दारोगा के सामने तेल चोरी के लिए कुख्यात कथित पत्रकार ने किशोरी के साथ हैवानियत की। भाई शिकायत करने चौकी पहुंचा तो दारोगा के कार में होने की बात सुनकर पुलिस ने उन्हें भगा दिया। मंगलवार सुबह थाने पहुंचे भाई ने इंसाफ की गुहार लगाई तो पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सचेंडी क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी कक्षा सात की छात्रा है। परिवार में दो बड़े भाई हैं। मां का निधन हो चुका है, पिता बीमार हैं। पीड़िता के भाई के मुताबिक सोमवार देर शाम बहन शौच के लिए बाहर निकली थी। देर रात तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की। रात करीब 12 बजे वह घर लौटी। पूछताछ पर उसन...