आरा, मई 15 -- आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर एक में गोली लगने से जख्मी स्नातक के छात्र शिखर यादव उर्फ शिखर राज उर्फ भोलू को हत्या के एक मामले में जेल भेज दिया गया। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव निवासी शिखर राज उर्फ भोलू नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ला निवासी एक दारोगा भाई अमन कुमार की हत्या में आरोपित था। शिखर यादव उर्फ शिखर राज उर्फ भोलू को शनिवार की सुबह गोली मारी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस के अनुसार पिछले साल 18 जनवरी की शाम जगदेव नगर में दो पक्षों में मारपीट फायरिंग और रोड़ेबाजी की घटना हुई थी। उस दौरान कतीरा मोहल्ला निवासी एक दारोगा के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से शिखर यादव उर्...