पटना, जनवरी 10 -- पटना एटीएस में तैनात दारोगा की बाइक की डिक्की से चोरों ने एक लाख 10 हजार रुपये की चोरी कर ली। घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पीएंडएम मॉल के पास हुई। उन्होंने बेटे के नामांकन के लिए बैंक से पैसा निकाला था। चोरों ने बाइक की डिक्की का ताला तोड़ पैसा निकाल लिया। इस संबंध में दारोगा ने पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है। रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के पवनी के प्रदीप कुमार पुनाईचक स्थित एटीएस कार्यालय में दारोगा के पद पर तैनात हैं। सात जनवरी की दोपहर 12.30 बजे पीएंडएम मॉल के आगे बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख 10 हजार रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रखा था। पास के निजी स्कूल में बच्चे के नामांकन के लिए गए थे। स्कूल से लौटने पर देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है और पैसे गा...