अमरोहा, अगस्त 4 -- भारतीय किसान यूनियन आंबेडकर गुट पदाधिकारियों ने सोमवार को सीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दिग्विजय सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि रहरा थाने की गंगानगर पुलिस चौकी टी पॉइंट पर तैनात दारोगा जेबड़ा गुर्जर में जाटव समाज के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। दारोगा गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जाटव समाज के लोगों को फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। आरोप लगाया कि दारोगा आए दिन महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार भी करते हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने आरोपों की गंभीरता से जांच कर दो दिन के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विजय सैनी, कुलदीप, विपिन सागर, सोनू गुर्जर, अशोक पहलवान, वीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...