जहानाबाद, जून 30 -- अपने लाल के शव आने के इंतजार में सुबह से ही घर के समीप जमा थे लोग ग्रामीणों के प्रति उनके व्यवहार की दिन भर होती रही चर्चा जहानाबाद, निज संवाददाता। नालंदा जिले के बेन थाना में पदस्थापित दारोगा श्यामनंदन दास की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मखदुमपुर प्रखंड के धरनई गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सोमवार की सुबह करीब सात बजे वे ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकले थे। लेकिन करीब 15 किलोमीटर दूर जाने के बाद गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद लोग सुबह से ही अपने लाल के शव आने का इंतजार करते दिखे। ग्रामीण उनके स्थानीय आवास पर पहुंचकर परिजनों का ढांढस बंधा रहे थे। कोई उनके व्यवहारिक चर्चा करते दिखे तो कोई उनकी ...