देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटनवा पुल पर हुए विवाद और दारोगा के बेटे के मौत के मामले का शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। विवाद के दौरान पुल से नदी में गिरने के चलते युवक की मौत हुई थी। धारा में बदलाव करते हुए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने घटना में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से चारो को जेल भेज दिया गया। पुलिस लाइन सभागार में घटना का पर्दाफाश करते हुए एएसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राउतपार के रहने वाले रोहित विश्वकर्मा (32) पुत्र जयप्रकाश, पुरवा के रहने वाले पुण्य मणि त्रिपाठी, लार भुड़ुसरी के अंकित विश्वकर्मा एक फुटवियर कंपनी में कर्मचारी थे। तीनों लोग 8 जुलाई को कार से पड़रौ...