गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर में यूपी पुलिस के एक दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र की इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के सिंघड़या इलाके में 18 सितंबर की रात चौकी इंचार्ज निर्माणाधीन दुर्गा पंडाल को हटाने पहुंचे। आरोप है कि जब समिति अध्यक्ष ने कहा कि पंडाल हर साल यहीं लगाया जाता है और यह सड़क पर नहीं है, तो चौकी इंचार्ज भड़क गए। उन्होंने समिति अध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया और गालियां भी दीं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक सिंघड़िया पर दुर्गा समिति पिछले 18 साल से दुर्गा पूजा में पंडाल लगा रही है। यहां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। दो दिन पहले चौकी इंचार्ज आधी रात सिंघड़िया चौराहे पहुंचे और पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसे ले...