समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- दलसिंहसराय। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में सोमवार की शाम चुनाव ड्यूटी पर आये एक दारोगा की पिटाई से जख्मी ग्रामीण मनीष के पिता चीना दास ने थाने में अज्ञात दारोगा के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी है। मनीष को जख्मी करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पीड़ित को मुआवजा एवं आरोपी दारोगा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ट्रेनिंग कॉलेज चौक के पास बॉस बल्ला लगा कर सड़क जाम भी किया। जाम में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों का कहना था कि चौक पर मामूली कहासुनी के बाद आरोपी दारोगा मनीष को जबरन कॉलेज परिसर स्थित हॉस्टल में ले गया जहां उसके साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई। बाद में उसे हॉस्टल के तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिसके अनुमंडल अस्पताल के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज ज...