देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के रामनगर टोला स्थित पब्लिक विद्यालय के प्रबंधक की हुई हत्या में शामिल सुपारी किलर कमरुद्दीन उर्फ तालिबान को देर रात रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामदगी के लिए ले जाते समय पुलिस का पिस्टल छीन उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। एसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जानकारी ली। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के बड़ा टोला निवासी धनंजय पाल रामनगर टोला में पब्लिक स्कूल खोले थे। 27 जून की रात उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। तीन दिन पहले घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने...