हजारीबाग, मार्च 3 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले के दारु अंचल अधिकारी रामबालक कुमार की अनियमितता की शिकायत सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गई है। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वह प्रत्येक जमीन मे काम के बदले पैसे का डिमांड करते हैं। इसके लिए अंचल कार्यालय में आदमी छोड़ रखा है।एलपीजी, म्यूटेशन, सरकारी रसीद, रजिस्टर 2 में अपडेट कराने में अवैध रुपए की मांग की जाती है। अंचल कार्यालय दलालों के चंगुल मे फंस गया है। अंचल कार्यालय में कर्मियो को प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का डर तक नहीं है। इसलिए ऐसे पदाधिकारी को हटाया जाए। नहीं तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में अजय ठाकुर ,शिवराम मुर्मू, रामवृक्ष पासवान,मोकतार आलम आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...