हजारीबाग, जनवरी 16 -- दारू प्रतिनिधि झारखंड राज्य के सभी प्रखंडों के डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 16 जनवरी को रांची स्थित मुख्य कार्यालय के घेराव एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसी क्रम में दारू प्रखंड के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया।ज्ञापन के माध्यम से संचालकों ने बताया कि लंबे समय से लंबित समस्याओं और मांगों के समाधान नहीं होने के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की गई तो राज्यव्यापी आंदोलन और तेज किया जाएगा। जिसका सीधा असर डिजिटल सेवाओं पर पड़ेगा। इस अवसर पर प्रकाश कुमार, रमेश प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, दशरथ कुमार, प्रदीप प्रसाद, अभिषेक कुमा...