हजारीबाग, जून 27 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू पुलिस ने जबरा-दारू में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। इसका नेतृत्व थाना प्रभारी सफीक खान ने किया। इस जागरूकता अभियान में सीओ रामबालक कुमार, बीडीओ हारून रसीद, पुलिस कर्मी सहित कई लोग शामिल थे। इस दौरान मैराथन दौड़ आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया। अभियान में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि नशा लोगों को नाश करता है। थाना प्रभारी ने नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है। जिससे बचाने के लिए अभिभावक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, प्रखंड प्रशासन की ओर से क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभियान में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरू...