नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच लखीसराय में ऐसा सियासी ड्रामा देखने को मिला, जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान खींच लिया। यहां डिप्टी सीएम और एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा और आरजेडी के एमएलसी अजय सिंह आमने-सामने आ गए। दोनों नेताओं के बीच सड़क पर ही कैमरे के सामने तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप हुए। विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर शराब पीकर कर गुंडा गर्दी करने का आरोप लगाया। बात में जब अजय सिंह का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया तो इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। दरअसल, विजय सिन्हा को सूचना मिली थी कि खोरियारी गांव में मतदाताओं को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा और बूथ पर राजद कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है। इस पर वे अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से मतदान करने की अपील की। लेकिन कथित तौर पर भ...