हजारीबाग, अप्रैल 24 -- दारू, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग -बगोदर एनएच 522 में दारू -टाटीझरिया के बीच छह दिनों में तीसरी सबसे बड़ा हादसा गुरुवार की सुबह चार हुई। इस हादसा में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात मजदूर घायल हो गए। दो महिला मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर है। इस हादसे से लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि गाडी की तेज गति और और चालक की झपकी आने से घटना घटी है। वाहन में बैठे मजदूरों ने बताया की चालक को धीरे गाडी चलाने को कहा था। जबकि अन्य मजदूर ने कहा की रात में ढलाई कर साइड पर ही रुकने को कहा गया परन्तु कोई रुकने को तैयार नहीं हुआ। इससे पहले 19 अप्रैल की सुबह करीब तीन बजे टाटीझरिया लाइन होटल के पास सड़क हादसा हुआ था इसमें 13 लोग घायल हो गए थे। जिसमें दो का इलाज रांची में चल रहा है। सभी लोग बोलेरो से शा...