हजारीबाग, अप्रैल 18 -- दारू प्रतिनिधि दारू थाना क्षेत्र के घाघरा में 11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सदर प्रखंड के भेलवारा निवासी शाहनवाज हुसैन उर्फ शानू 22 वर्ष मो अब्बास के रूप में की गई है। शाहनवाज़ शादी समारोह के दौरान बुधवार की रात घाघरा गांव बारात में आया था। वह छतरी लाइट लेकर चल रहा था जहां 11 हज़ार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। शानू एक विद्युत सजावट टीम के साथ बारात में गया था और छतरी लाइट को थामे हुए था। जैसे ही बारात कुछ दूरी पर पहुंची, तभी एक जगह काफी नीची लटक रही हाई वोल्टेज तार छतरी से टकरा गई। देखते ही देखते शानू बुरी तरह झुलस गया। घटना रात करीब 11 बजे की है। उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल हजारीबाग लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह शव का पोस्...