हजारीबाग, जून 18 -- दारू, प्रतिनिधि । बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दारू प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन इरगा पंचायत भवन में किया गया। मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने किया। बागवानी मेले में प्रखंड के सभी पंचायत के लाभुकों ने आम की प्रदर्शनी लगायी । मौके पर उपविकास आयुक्त ने बागवानी की योजनाओं के आर्थिक लाभ के बारे में विस्तार से बताया। परियोजना पदाधिकारी ने आम बागवानी के तकनीकी पहलु की जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित लाभुक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। एबीपीएस में उत्कृष्ट कार्य के लिये सभी रोजगार सेवक एवं ऑपरेटर को मोमेंटो प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ हारून रशीद ने किया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी मनरेगा प्रभात रंजन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव आनं...