हजारीबाग, जनवरी 1 -- दारू/ टाटीझरिया प्रतिनिधि दारू और टाटीझरिया में गुरुवार को सभी पर्यटन स्थल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे पहले मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने आराध्यदेव के दर्शन-पूजन कर नए साल का शुभारंभ किया। दारू प्रखंड के संकट मोचन मंदिर पुनाई,दिगवार के चंडी मंदिर,झुमरा शिव मंदिर, बकसीडीह सूर्य मंदिर, इरगा के चम्पा बागी में शिव मंदिर , टाटीझरिया प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा फौजदारी मंदिर होलंग, बाबा बालक नाथ मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं पिकनिक मनाने के लिए दारू के सिवाने नदी, कोनार नदी टाटीझरिया के बौधा डैम, सिवाने नदी, कोनार नदी, चूना खान, सिझुआ झरना, खंभवा डैम, कारी झरना, खपिया नदी, पंडवा नदी, अरघवा नदी सहित अन्य स्थलों पर नववर्ष के पहले दिन खुशियां मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ उ...