सहारनपुर, अगस्त 9 -- बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दारुल उलूम से कंपाउंडिंग की करोड़ों रुपये की रकम वसूलने की मांग की है। कहा कि कुछ अधिकारियों ने राजस्व को नुकसान पहुंचाने की गरज से शमन शुल्क में हेराफेरी कराई। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में विकास त्यागी ने कहा कि दारुल उलूम में अवैध हेलीपैड व अवैध निर्माण की शिकायत वर्ष 2019 से प्रचलित है। कहा कि दारुल उलूम परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण पाया गया था। सहयुक्त नियोजक मेरठ ने अपनी गणना में 19 सितंबर 2020 को शमन शुल्क की राशि लगभग 41 करोड़ रुपये बताई थी। जबकि दूसरी गणना में यह राशि कम दर्शायी गई है। दो बार की गणनाओं में वृहद अंतर होना अपने आप में बड़ा प्रश्न है और राजस्व की बड़ी हानि है। उन्होंने सीएम से उन अधिका...