सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- पालिका अधिकारियों और वार्ड सभासद की अनदेखी के कारण दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र के लोग पिछले काफी दिनों से परेशान हैं। क्षतिग्रस्त सड़क पर गंदा जल भराव होने के कारण चलना फिरना भी दुर्भर हो रहा है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों में नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष पनप रहा है। मोहल्ला खानकाह में दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र के लोग सड़क पर हुए जलभराव से तो परेशान हैं। वहीं क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोगों का अपने काम से आना जाना भी परेशानी का सबब बना हुआ है। दारुल उलूम वक्फ निवासी मो. समी, शाहनवाज, एजाज, अकबर और आबिद आदि ने बताया कि मदरसा मेराजुल उलूम से दारुल उलूम वक्फ तक सड़क पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हालत में है। कहा कि शिकायत के बाद भी न तो पालिका अधिकारी न ही वार्ड सभासद इसको ठीक करने को ध्यान दे रहे हैं। इतना ही नहीं ...