सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- दारुल उलूम में तलबा (छात्रों) के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए अब 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। दारुल उलूम के दारुल इकामा (छात्रावास) प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास ने बताया कि प्रबंधतंत्र ने तलबा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संस्था के अजमत अस्पताल में चिकित्सकों की 24 घंटे तैनाती की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...