भदोही, फरवरी 18 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गहरपुर स्थित दारुल उलूम हबीबिया रिज्विया में मदरसा बोर्ड की परीक्षा सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। सीसी टीवी की निगरानी के बीच पहली पाली में सेकेडरी अरबी व फारसी की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 237 में 43 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सिनियर सेकेडरी अरबी फारसी की परीक्षा में 51 में नौ छात्र अनुपस्थित रहे। मुंशी मौलवी हाई स्कूल व आलिम इंटरमीडिएट की समकक्ष परीक्षा के लिए दारुल उलूम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सोमवार को पहली पाली मे सेकेडरी अरबी व फारसी की परीक्षा हुई। अरबी मे पंजीकृत 91 में 76 तथा फारसी मे पंजीकृत 146 में 118 परीक्षार्थी शामिल हुए। पहली पाली में 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सिनियर सेकेडरी अरबी फारसी की परीक्षा में 51 में 42...