सहारनपुर, अगस्त 12 -- इस्लामिक तालीम के लिए विख्यात दारुल उलूम भी तिरंगा मुहिम का हिस्सा बना। मंगलवार को संस्था के तलबा (छात्रों) ने नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाल हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों सदाएं बुलंद की। इस दौरान तलबा ने वतनपरस्ती के तराने पढ़े। तिरंगा यात्रा में दारुल उलूम के मोहतमिम सहित उस्ताद और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। दारुल उलूम की दारुल कुरआन मंजिल से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, एसडीएम युवराज सिंह, सीओ रविकांत पाराशर और नगरपालिका ईओ राजपति बैस ने किया। हाथों में तिरंगा लिए तलबा देशभक्ति के गीत गाते हुए पग बढ़ा रहे थे। तिरंगा यात्रा सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे, तल्हेड़ी चुंगी, मोहल्ला बड़जियाउलहक, दारुलउलूम चौक से होते हुए संस्था के परिसर में पहुंच रशीदिया मस्जिद पहुंच...