लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से दारुल उलूम फरंगी महल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क चिकित्सा कैम्प का वर्ष 2000 से लगाया जा रहा है। ऐशबाग ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि खुदा पाक के बन्दों की सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है जो हर इंसान को व्यक्तिगत एवं सामूहिक तौर समाज के लिए अंजाम देना चाहिए। यह कार्य मानवता की तामीर व तरक्की का कारण है। चिकित्सा शिविर का आयोजन मैक्स हास्पिटल और काइंड हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया। चिकित्सा शिविर में डा. फहीम, डा. निशा, डा. कोमल, डा. अमित, डा. शारिक हबीब, उवैस अहमद, जुबैर अहमद किदवई ने मरीजों की जांचे की। इस मौके पर मौलाना सुफियान निजामी, मुनीब अलवी, कारी मो. हारुन, मौलाना मो. शमीम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...