लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। मानवता की बुनियाद समाज सेवा के जज्बे से हमवार होती है। खुदा पाक के बन्दों की सेवा करना एक बहुत अच्छा कार्य है जो हर इन्सान को व्यक्तिगत एवं सामूहिक तौर पर समाज के लिए अंजाम देना चाहिए। यह कार्य न सिर्फ मानवता की तामीर व तरक्की का कारण बल्कि इस नेक कार्य से व्यक्ति के व्यक्तित्व में भी निखार पैदा होता है। ये बातें इमाम ईदगाह लखनऊ व काजी शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दारूल उलूम फरंगी महल ईदगाह में आयोजित मासिक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में कहे। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया, मेदान्ता हास्पिटल और काइंड हस्पिटल की ओर से लगे शिविर का आयोजन हुआ। फरंगी महल में यह 189वां कैम्प था। कैम्प में चिकित्सक डा. शारिक हबीब, उवैस अहमद, जुबैर अहमद किदवाई ने अपनी अपनी सेवाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...