सहारनपुर, अप्रैल 14 -- देवबंद। दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी नए सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले तलबा (छात्रों) के लिए के लिए नियमों को सख्त करते हुए कई बदला‍व किए हैं। नवप्रवेशित तलबा को अब सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इतना ही नहीं तलबा के दस्तावेजों का स्थानीय खुफिया विभाग से भी सत्यापन भी कराया जाएगा। दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम ने नवप्रवेशित तलबा के प्रवेश नियमों को इस बार और सख्त कर दिया है। सोमवार को शिक्षा विभाग के कार्यवाहक प्रभारी मौलाना नसीम बाराबंकी ने जारी गाइडलाइन में बताया कि संस्था की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से पूर्व प्रवेश को आने वाले सभी नए तलबा को पहले के मदरसे का प्रमाण पत्र, वार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंक तालिका जमा करनी होगी। इतना ही नहीं अपना और ...