सहारनपुर, नवम्बर 29 -- ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, अतिक्रमण और रेहड़ी वालों की हठधर्मिता से क्षेत्रों में लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। आलम यह है कि पुलिस प्रशासन नगर के विभिन्न स्थानों से तो अतिक्रमण हटवा देती है लेकिन दारुल उलूम, सरसटा और खानकाह चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देता है। उक्त क्षेत्रों में अतिक्रमण का आलम यह है कि सड़क किनारे खड़े होने वाले रेहड़ी, दुकानदारों द्वारा बाहर तक रख किया गया अतिक्रमण और ई-रिक्शा चालकों की बहुताताय संख्या के चलते सर्राफा बाजार से खानकाह चौक तक पैदल या दोपहिया वाहनों पर चलना दुश्वार है। इतना ही नहीं मस्जिद रशीदिया से लेकर खानकाह पुलिस चौकी तक सड़क किनारे कारों और बाइकों के खड़ा होने से यह समस्या भी राहगिरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इतना ही नहीं आए दिन यहां घंटो जा...