सहारनपुर, मई 5 -- दारुल उलूम की सुप्रीम पावर कमेटी मजलिस-ए-शूरा के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व मोहतमिम (कुलपति) रहे मौलाना गुलाम रसूल वस्तानवी का बीमारी के चलते 75 वर्ष की उम्र में गृहनगर गुजरात में इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की सूचना से इस्लामिक जगत पर शोक पसर गया। दारुल उलूम की सुप्रीम पावर कमेटी के सदस्य मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी को वर्ष 2011 में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मरगूबुर्रहमान के इंतकाल के बाद संस्था का मोहतमिम नियुक्त किया गया था। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने मौलाना वस्तानवी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दारुल उलूम का प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती राशिद आजमी और मौलाना मोहम्मद मुजम्मिल बदायूवीं के नेतृत्व में गुजरात स्थित अकलकुवां के लिए रवाना किया है। उन्होंने कहा कि मौलाना वस्तानवी ने अपनी जिंदगी...