सहारनपुर, मई 17 -- देवबंद इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम के पूर्व एकाउटेंट एजाज अहमद (82) का बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। उनके इंतकाल पर मोहतमिम समेत उलेमा-ए-कराम ने दुख व्यक्त किया। नगर स्थित एमबीडी चौक के मोहल्ला साबुनग्रान निवासी एजाज अहमद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को उनका इंतकाल हो गया। उन्होंने 40 वर्षों तक दारुल उलूम में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाेेेएं दीं। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, अशरफ उस्मानी, मुफ्ती राशिद आजमी और मुफ्ती मोहम्मदउल्लाह आदि ने दुख व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...