सहारनपुर, फरवरी 19 -- देवबंद। दारुल उलूम की मजलिस-ए-शुरा की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को संपंन हुई। बैठक में जहां नवीन शैक्षिक सत्र के लिए कई अहम निर्णय लिए गए वहीं बैठक में शामिल हुए सभी 14 सदस्यों ने संस्था के कामकाज पर संतुष्टि जताते हुए नई नियुक्तियों का रास्ता खोलने और संस्था में कार्यरत कई लोगों के प्रमोशन पर भी मुहर लगाई। दारुल उलूम के गेस्ट हाउस में आयोजित मजलिस-ए-शुरा की तीन दिवसीय बैठक में शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी, तंजीम-ओ-तरक्की विभाग के प्रभारी मौलाना राशिद सहित निर्माण और एकाउंट विभाग के प्रभारियों समेत अन्य विभागीय प्रभारियों ने शुरा के सदस्यों के समक्ष अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान शुरा के सदस्यों ने नए शैक्षिक सत्र-वर्ष 2025-26 के लिए कई अहम फैसला लेते हुए एकाउंट विभाग सहित कुछ अन्य वि...