सहारनपुर, मई 12 -- देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में मजलिस-ए-आमला (वर्किंग कमेटी) की बैठक में पूर्व की शूरा की बैठक के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न कार्यों पर चर्चा की। सोमवार को दारुल उलूम के गैस्ट हाउस में आयोजित एक दिवसीय मजलिस-ए-आमला की बैठक में सदस्यों ने पिछले मजलिस-ए-शूरा की कार्रवाई की समीक्षा की। इस दौरान शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागाध्यक्षों ने अपने विभागो की रिपोर्ट पेश की। जिस पर सदस्यों ने संतुष्टि जताई। हालांकि इस दौरान कई विचाराधीन मुद्दों पर आमला सदस्यों ने निर्माण एवं प्रशासनिक मामलों में विचार विमर्श किया। बैठक में आमला के सदस्यों ने मजलिस-ए-शूरा के सदस्य व पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी और मौलाना आकिल सहारनपुरी के इंतकाल पर दुख जताते हुए उनके लिए दुआएं मग...