समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- सिंघिया। बलहा सिवैया पथ स्थित दारी बांध किनारे शनिवार की दोपहर एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान अगरौल गांव के राम करण शर्मा के पुत्र अमित शर्मा उर्फ गोनू (57) के रूप में की गई है। शव के अगल बगल तीन खाली ग्लास तथा शराब के बोतल का सील मिला है। वही शव का सर कीचड़ में गड़ा था। बगल में शराब पी कर उल्टी किया हुआ था। जिसको देखने से लोग आशंका जता रहे थे कि यहां दो से तीन आदमी एक साथ मिलकर शराब पिया है। उसके पश्चात अमित की मारपीट कर हत्या कर दी गई है। परिजन उसकी हत्या का आरोप शराब माफियाओं पर लगा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम के साथ थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया। परिजन बताते हैं कि अमित को शुक्रवार की संध्या उसके किसी दोस्त ने घर से बुला कर अपने साथ ले ग...