चतरा, अप्रैल 19 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। धनगड्डा पंचायत के दारीदाग में दो महिलाओं ने घर में प्रवेश कर एक महिला से पांच हजार नगद समेत दो लाख के जेवरात लेकर चलते बने। इस मामले में महिला रीना देवी ने टंडवा पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है। बताया गया कि 16 अप्रैल को दो महिला रीना देवी के घर आकर बच्चों को कुछ खाना देने की अपील की। इस दौरान महिला रीना जब खाना पानी देने लगी तो दोनों महिलाओं ने बेहोस कर घर के बख्शा में रखे सोना और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गयी। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि दोनों महिला कुछ जड़ी जैसा हमें सुंघाया और हम बेहोश हो गये। इसी बीच पांच हजार नगद समेत दो लाख के जेवरात लेकर फरार हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...