कौशाम्बी, अक्टूबर 25 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के दारानगर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में शुक्रवार को शुरू हुआ। कथा के प्रथम दिन प्रसिद्ध कथा वाचक पुंडरीकाक्षाचार्य वेदांती महाराज ने श्रीमद्भागवत महात्म्य के माध्यम से मंगलाचरण की कथा का रसपान कराया। उनके मधुर वचनों और आध्यात्मिक प्रवचनों से पूरा पंडाल भक्ति भावना से सराबोर हो उठा। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व और इसके श्रवण से मिलने वाले दिव्य आनंद का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत श्रवण मनुष्य के जीवन को पवित्र और सफल बनाता है। कथा के दौरान जब भक्तगण 'हरे कृष्ण' 'हरे राम' के भजन गाने लगे तो वातावरण में भक्ति और आस्था की लहर दौड़ गई। आयोजक मंडल के सदस्य पवन कुमार तिवारी ने बताया कि कथा के दूसरे दिन शुकदेव आगमन से कपिलावतार तक की कथा का वर्णन होगा...