कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम की जनता के लिए राहत भरी खबर है। अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने जनहित में सराहनीय पहल करते हुए आम जनता को दो शव फ्रीजर उपलब्ध करा दिया है। उनके इस कदम की स्थानीय जनता मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रही है। नगर पंचायत क्षेत्र में अक्सर यह देखने को मिलता है कि किसी के घर में देहांत हो जाने पर और बच्चों के परदेस में होने के कारण शव का अंतिम संस्कार समय पर नहीं हो पाता। ऐसे में लोगों को शव को सुरक्षित रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए लोगों को बड़ी मात्रा में बर्फ की आवश्यकता पड़ती है। कुछ लोग गरीब होने के कारण बर्फ भी नहीं खरीद पाते हैं तो कभी-कभी क्षेत्र में बर्फ की कमी का भी सामना करना पड़ता है। आम जनमानस की इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष रागि...