कौशाम्बी, मई 5 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर चौराहे से जाने वाले चार प्रमुख मार्गों पर गति अवरोधक लगवाए जाने का काम शुरू हो गया है। गति अवरोधक लगता देख स्कूलों के प्रबंधतंत्र, बच्चों व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। दारानगर चौराहे से जाने वाले चारों मार्गों पर विद्यालयों की संख्या अधिक है। इन मार्गों से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं एवं आमजन सफर करते हैं। इन मार्गों पर गति अवरोधक न होने के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल होते थे। राष्ट्रीय जन उद्योग दारानगर इकाई अध्यक्ष शिव शंकर केशरवानी ने छात्रों एवं आमजन क़ी सुरक्षा के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं सीडीओ कौशाम्बी से व्यापार मंडल क़ी बैठक में दारानगर से कड़ा धाम, टेढ़ीमोड़, फ़रीदागंज एवं म्योहरा मार्ग पर गति अवरोधक बनवाए जाने क़ी मांग क़ी ...