कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। दारानगर की 246वीं ऐतिहासिक रामलीला मे शनिवार की रात भरत मिलाप की लीला भावनात्मक माहौल में संपन्न हुई। श्रीराम-भरत मिलन के उस अलौकिक दृश्य ने श्रद्धालुओं की आंखों को नम कर दिया। दर्शकों ने जमकर पुष्प वर्षा की। इस दौरान पूरा वातावरण 'जय श्रीराम के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा। 246 वर्षों से चली आ रही इस रामलीला परंपरा में इस बार भी भव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। लीला में जब भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने का समाचार मिला तो भरत भाई से मिलने को व्याकुल होकर उनकी प्रतीक्षा करने लगे। तब भगवान ने हनुमान जी को ब्राह्मण का वेश धारण कर भरत की परीक्षा लेने भेजा। भरत जी की निष्ठा और प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट प्रेम को देखकर हनुमान जी अभिभूत हो उठे। तत्पश्चात प्रभु श्रीराम ने भरत से गले म...