प्रयागराज, मार्च 5 -- दारागंज श्मशान घाट पर बुधवार से अंतिम संस्कार शुरू हो गया। कुम्भ मेला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद अंतिम संस्कार शुरू हुआ। महाकुम्भ के मद्देनजर संगम किनारे श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी गई थी। दारागंज के साथ अन्य श्मशान घाटों पर रोक लगने से सिर्फ शहीद आजाद (रसूलाबाद) घाट पर ही अंतिम संस्कार हो रहा था। भारद्वाजपुरम के पार्षद शिवसेवक सिंह और अलोपीबाग के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने मंगलवार को कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार शुरू कराने की गुहार लगाई थी। कमलेश सिंह ने बताया कि दिसंबर के बाद घाट पर अंतिम संस्कार शुरू हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...