प्रयागराज, सितम्बर 29 -- श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को हनुमानदल पूरी भव्यता के साथ निकला। बक्शी पुलिस चौकी के पास पं. सत्य नारायण पाठक के आवास पर कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौड़, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मेयर गणेश केसरवानी व क्षेत्रीय पार्षद अनुपमा पांडेय ने प्रभु श्रीराम की आरती व पूजन करके हनुमानदल को रवाना किया। दल की अगुवाई हनुमानजी की 11 फीट की प्रतिमा आशीर्वाद की मुद्रा में आगे चल रही थी तो पीछे ध्वज, पताका व डीजे बैंड पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति होती रही। दल में सीता की अग्नि परीक्षा, केवट संवाद, महिषासुर का वध, शिव तांडव, अहिल्या उद्धार व खाटू श्याम की चौकियां जनमानस को आकर्षित करती रहीं। दल पुलिस चौकी से होकर, निराला मार्ग, जीटी रोड से फोर्ट रोड चौराहे तक गया, उसके बाद वापसी में डॉ. प्रभात ...