प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन प्रयागराज की ओर से बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को अन्नदान करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को दारागंज उपकेंद्र के पास स्थित झोपड़पट्टी में अन्न का वितरण करेंगे। वहीं पर निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। बिजली विभाग 252वें दिन भी विरोध प्रदर्शन करके अपनी एकजुटता का मिसाल कायम करेंगे। इंजीनियर बीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मांगी जाएगी, प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...