प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- माघ मेला के मद्देनजर दारागंज में अंतिम संस्कार रोक दिया गया है। अंतिम संस्कार के लिए दारागंज जाने वाले लोगों को रसूलाबाद भेजा जा रहा है। कई लोग दारागंज स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर रहे हैं। दारागंज में अंतिम संस्कार रोकने के पहले माघ मेला प्रशासन ने शिवकुटी में कोटेश्वर महादेव मंदिर के सामने अस्थाई श्मशान घाट बनाने की व्यवस्था की थी, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं है। कोटेश्वर महादेव मंदिर के सामने श्मशान घाट बनाने का विरोध शुरू हुआ तो वहां लकड़ी के टाल नहीं लगे। क्षेत्र के लोगों ने मंदिर के सामने श्मशान घाट के लिए बुनियादी सुविधाओं का काम भी पिछले दिनों रुकवा दिया था। इसकी वजह से लोग रसूलाबाद में ही अंतिम संस्कार कर रहे हैं। पूर्व की भांति नागवासुकि मंदिर के सामने अस्थाई श्मशान घाट बनाने की मांग हो ...