प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। दारागंज में भाजपा के पूर्व पार्षद केके तिवारी का सोमवार की देर रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दारागंज घाट पर किया गया। उनके निधन पर पार्षद अनुपमा पांडेय की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित हुई। जिसमें भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक तीर्थराज पांडेय ने बताया कि वे आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता थे और क्षेत्रीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। सभा में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर ध्रुवराज पांडेय, कैलाश चंद्र पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, संजीव दुबे, अशोक चौरसिया, मिथिलेश निषाद, पवन यादव, नारायण पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...